दिल्ली पुलिस के एसीपी प्रेम वल्लभ ने पुलिस मुख्यालय से कूदकर कथित तौर पर की आत्महत्या

दिल्ली पुलिस में एसीपी रैंक के एक अधिकारी ने मध्य दिल्ली में स्थित पुलिस मुख्यालय से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

दिल्ली पुलिस में एसीपी रैंक के एक अधिकारी ने मध्य दिल्ली में स्थित पुलिस मुख्यालय से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
दिल्ली पुलिस के एसीपी प्रेम वल्लभ ने पुलिस मुख्यालय से कूदकर कथित तौर पर की आत्महत्या

दिल्ली पुलिस एसीपी ने कथित तौर पर की आत्महत्या

दिल्ली पुलिस में एसीपी रैंक के एक अधिकारी ने मध्य दिल्ली में स्थित पुलिस मुख्यालय से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. मृतक की पहचान प्रेम वल्लभ के तौर पर हुई है जो दिल्ली पुलिस की अपराध एवं यातायात इकाई में तैनात थे. पुलिस ने बताया कि उनकी उम्र पचास साल के आस-पास थी. पुलिस के मुताबिक दिल्ली पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अवसाद से जूझ रहे थे. 

Advertisment

एसीपी अनिल मित्तल ने कहा कि प्रेम बल्लभ (55) का गुरु तेग बहादुर अस्पताल में पिछले 28 दिनों से अवसाद का इलाज चल रहा था. मित्तल ने कहा कि घटना सुबह 10 बजे हुई. प्रेम कार्यालय की खिड़की से कूद गए. 

और पढ़ें- पूर्व CEA अरविंद सुब्रमण्यन ने कहा, ग्रोथ रेट पर भारी पड़ी नोटबंदी

ग्राउंड फ्लोर पर तैनात एक पुलिकर्मी तेज आवाज सुनकर घटनास्थल की ओर दौड़ा. वे प्रेम को पास के अस्पताल में ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. प्रेम बल्लभ दिल्ली पुलिस के अपराध एवं परिवहन विंग में तैनात थे.

Source : News Nation Bureau

Delhi Police ACP Prem Vallabh commits suicide by jumping from headquarters building
Advertisment