संसद भवन के पास परिवहन भवन के बाहर गुरुवार को एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, शख्स को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।
अधिकारी ने कहा, उनके इतना बड़ा कदम उठाने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और जांच शुरू कर दी गई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS