दिल्ली के नबी करीम इलाके में कुछ दिनों पहले लापता हुई 50 वर्षीय ट्रांसजेंडर अपने घर में मृत पाई गई, एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान लीची के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, लीची की दोस्त बबीता ने गुरुवार को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि लीची 28 फरवरी से लापता है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे बबिता ने पुलिस को बताया कि लीची के घर में ताला लगा है और अंदर से दुगर्ंध आ रही है, जिसके बाद नबी करीम थाने के एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जब पुलिस ताला तोड़कर कमरे में दाखिल हुई तो बिस्तर पर लीची की सड़ी-गली लाश मिली। शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले। प्राथमिक तौर पर मौत का कारण गला दबाना प्रतीत होता है।
अधिकारी ने कहा, हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अपराधियों की पहचान करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS