इंडिया गेट पर फैयाज को श्रद्धांजलि देने जमा हुए लोग
दिल्ली में लेफ्टिनेंट उमर फैयाज को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार शाम इंडिया गेट पर हज़ारों की संख्या में लोग जमा हुए। फैयाज को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां कैंडल मार्च किया गया। इसमें दिल्ली एनसीआर के रहने वाले आम नागरिकों के साथ-साथ कई विद्यालयों के छात्र भी मौजूद रहे।
09 मई की रात को 10 बजे के आसपास आतंकवादियों ने निहत्थे अधिकारी को अगवा कर लिया। बाद में दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के हारमेन में 10 मई को युवा अधिकारी लेफ्टिनेंट उमर फैयाज का गोलियों से छलनी शव मिला। वह पिछले साल दिसंबर में सेना में शामिल हुए थे।
#WATCH Massive crowd turns up to pay tribute to late army officer Lt. Ummer Fayaz at Delhi's India Gate, abducted and killed by terrorists pic.twitter.com/QJWFBZENqj
— ANI (@ANI_news) May 13, 2017
सेना ने शनिवार को कहा कि घाटी में एक स्कूल का नाम बदलकर शहीद लेफ्टिनेंट उमर फयाज के नाम पर रखा गया है और उनके परिवार को 75 लाख रुपये का चेक सौंप दिया गया है। यह पैसा आर्मी इंश्यूरेंस फंड से दिया जाएगा।
इसके अलावा राजपुताना राइफल्स की तरफ से भी फैयाज के परिवार को एक लाख रुपए का चैक दिया गया। फैयाज इसी रेजिमेंट का हिस्सा थे। इंडिया गेट पर मौजूद कुछ लोगों ने कहा कि उनको एक के बदले दस सिर चाहिए।
Delhi: People pay tributes to late army officer Lt. Ummer Fayaz at India Gate, he was abducted and killed by terrorists pic.twitter.com/JpKUn7arq3
— ANI (@ANI_news) May 13, 2017
सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक फैयाज की हत्या के पीछे हिज्बुल मुजाहद्दीन का हाथ है। शुक्रवार को ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हत्या में शामिल तीन संदिग्धों की तस्वीरें जारी की हैं।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau