logo-image

Air India की फ्लाइट में नहीं करने दिया गया 20 से ज्यादा यात्रियों को सफर, जानें वजह

इस घटना के बाद यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया. एयर इंडिया की ये फ्लाइट दिल्ली से गुवाहाटी की ओर जा रही थी

Updated on: 06 Jun 2019, 06:34 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली एयरपोर्ट पर 20 से ज्यादा लोगों को एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर करन से जबरन रोक दिया गया. जानकारी के मुताबिक फ्लाइटओवरबुक हो गई थी जिसकी वजह से 20 से ज्यादा यात्रियों को जबरदस्ती फ्लाइट से उतार दिया गया. इस घटना के बाद यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया. एयर इंडिया की ये फ्लाइट दिल्ली से गुवाहाटी की ओर जा रही थी. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कई एयरलाइंस जानबूझकर फ्लाइट ओवरबुक कर देती हैं. ऐसे में यात्रा विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि उपलब्ध हर 100 सीटों पर 150 टिकट ही बेचे जा सकते हैं. 

इससे पहले एयर इंडिया की एक फ्लाइट एआई 162 दो दिनों तक तकनीकी खराबी की वजह बंद हो गई थी. ये फ्लाइट हीथ्रो से दिल्ली रवाना होने वाली थी, लेकिन इसमें तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण सभी यात्री इंग्लैंड के हीथ्रो एयरपोर्ट पर फंसे रह गए.