दिल्ली में एक बार फिर हाई अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को दो आतंकी Loc के ज़रिये घुसपैठ करने में कामयाब रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार दोनों आतंकी दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
आपको बता दें की गुरूवार को दक्षिण कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों और सेना के बेच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को ही फायरिंग के दौरान ही दो आतंकी देश के अन्दर घुसपैठ करने में कामयाब रहे। दरअसल बॉर्डर पर आतंकियों की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए सर्विलांस लगाए गए हैं और इन सर्विलांस के ज़रिये भारतीय सेना को पल पल की जानकारी मिलती रहती है।
गौरतलब है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही सीमा के पास वाले इलाके में सेना ने अलर्ट जारी करते हुए 10 किलोमीटर के इलाके को खाली करा लिया गया था।
साथ ही पूरे देश में कई महत्वपूर्ण स्थानों पर आतंकी हमले के मद्देनज़र हाई अलर्ट जारी किया हुआ है।
Source : News Nation Bureau