दिल्ली पर मंडरा रहा नया खतरा, गुरुग्राम से पलवल की तरफ बढ़ रहा टिड्डी दल

हरियाणा (Haryana) में शुक्रवार की रात टिड्डी दल पहुंचा और किसी भी समय देश की राजधानी दिल्ली पर भी यह धावा बोल सकता है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Locusts

दिल्ली की तरफ बढ़ रहा है टिड्डी दल.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

देश में एक तरफ खरीफ फसलों की बुआई जोर पकड़ चुकी है, वहीं दूसरी तरफ हरियाली का दुश्मन टिड्डियों (Locust) का आतंक कम नहीं हो रहा है. हरियाणा (Haryana) में शुक्रवार की रात टिड्डी दल पहुंचा और किसी भी समय देश की राजधानी दिल्ली पर भी यह धावा बोल सकता है. वनस्पति संरक्षण, संगरोध एवं संग्रह निदेशालय में पदस्थापित उपनिदेशक डॉ. के. एल. गुर्जर ने बताया कि टिड्डियां बीती रात पहली बार हरियाणा पहुंची हैं और दिल्ली के आसपास के इलाकों में इसका प्रकोप बना हुआ है.

Advertisment

दिल्ली पर धावा बोलने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस समय टिड्डियां पलवल की तरफ बढ़ रही हैं और हवा के रुख के अनुसार ये गमन करती हैं. इसलिए दिल्ली की तरफ भी बढ़ सकती हैं. हरियाणा के गुरुग्राम और रेवाड़ी में इस समय टिड्डियों का प्रकोप बना हुआ है.

उन्होंने बताया कि टिड्डियों का प्रकोप इस समय राजस्थान और मध्यप्रदेश में अधिक है, जबकि छोटे-छोटे दल बिहार के रोहतास और उत्तर प्रदेश के वाराणसी व जौनपुर तक पहुंच चुके हैं. केंद्रिय कृषि मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 21 जून तक राजस्थान, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 84 जिले अब तक टिड्डियों की चपेट में आ चुके हैं, जहां 114,026 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण किया गया है.

Source : IANS

Locust Swarm delhi high-alert arvind kejriwal locust
      
Advertisment