दिल्ली: स्कूल और कॉलेजों को लगाने होंगे रेनवॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, NGT ने जारी किए निर्देश

एनजीटी ने इस दौरान नोटिस में लिखा कि जो स्कूल और कॉलेज इस निर्देश का पालन नहीं करेंगे उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

एनजीटी ने इस दौरान नोटिस में लिखा कि जो स्कूल और कॉलेज इस निर्देश का पालन नहीं करेंगे उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
दिल्ली: स्कूल और कॉलेजों को लगाने होंगे रेनवॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, NGT ने जारी किए निर्देश

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (फाइल)

एनजीटी ने दिल्ली में सभी स्कूल और कॉलेजों को रेनवॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के निर्देश दिए हैं। एनजीटी ने इस दौरान नोटिस में लिखा कि जो स्कूल और कॉलेज इस निर्देश का पालन नहीं करेंगे उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

Advertisment

गुरुवार को एनजीटी ने दिल्ली के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल, कॉलेजों को यह निर्देश दिया है। आदेश में इस बात का जिक्र भी किया गया है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो उन संस्थानों पर 5 लाख रुपये तक जुर्माना लगाया जाएगा।

बता दें कि हर बार बारिश का पानी यूं बह जाता है, जिससे जमीन में भी पानी का स्तर कम हो रहा है। इसे देखते हुए एनजीटी ने यह निर्देश जारी किये हैं।

इस दौरान एनजीटी का मकसद यह भी हो सकता है कि अगर स्कूलों और कॉलेजों में रैनवॉटर हार्वेस्टिंग लगाया जाएगा तो इससे बच्चों में इसके प्रति जागरुकता बढ़ेगी।

और पढ़ें: 'पद्मावती' विवाद पर करणी सेना का 1 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान

और पढ़ें: 'पद्मावती' की रिलीज को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी

Source : News Nation Bureau

delhi school NGT College NGT directions rainwater harvesting systems harvesting systems
Advertisment