दिल्ली में बुधवार शाम को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। राजधानी समेत एनसीआर में अंधेरा छा गया और धूल भरी आंधी आई। इसके बाद झमाझम बारिश हुई, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
राजधानी और एनसीआर में आज सुबह तीखी धूप और गर्मी थी, लेकिन शाम करीब 4 बजे अचानक अंधेरा छा गया। धूल भरी आंधी के बाद अच्छी बारिश हुई।
वहीं, सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम के पास पेड़ गिरने से ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया, 'आसमान में आंशिक बदली छाई रहेगी। धूल भरी आंधी के बाद बारिश होने की भी संभावना है।'
2 मई को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ऊपर 38.6 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री दर्ज सेल्सियस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों में 14 भारत के शामिल
Source : News Nation Bureau