/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/16/pc-34-45-10.jpg)
delhi rain( Photo Credit : social media)
New Weather Alert : से मध्यम बारिश की संभावना जाहिर की थी. वहींदेश की राजधानी दिल्ली सहित आसपास के एनसीआर इलाकों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला गया है. दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में शनिवार दोपहर बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया. बता दें कि मौसम विभाग ने पूर्व में ही हल्की दिल्ली के साथ-साथ देश के कई अन्य राज्यों में भी बारिश का दौर देखने को मिला है, जहां घनघोर बारिश होने की चेतावनी जारी गई है.
दिल्ली में अगले तीन दिनों होगी बारिश
दिल्ली में बीते दिनों से बारिश का दौर जारी है. आज शनिवार को दिल्ली के कई हिस्सों में घने बादल छाए रहे. मौसम विभाग की मानें तो, इस वक्त बंगाल की खाड़ी पर बने एक कम दबाव क्षेत्र के चलते मौसम में तबदीली पेश आ रही है. लिहाजा अगले तीन दिनों तक ऐसा ही माहौल बने रहने की संभावना है.
बता दें कि बीते शुक्रवार सुबह भी लोगों के दिन की शुरुआत तेज बारिश के साथ हुई थी, जहां दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में जल जमाव की समस्या भी देखने को मिली. बता दें कि जहां कुछ इलाकों में सिर्फ बूंदाबांदी हो रही थी, वहीं कुछ जगहें ऐसी भी थी, जहां बारिश बहुत तेज हो रही थी. इसके चलते मौसम काफी खुशनुमा हो गया था.
हालांकि मौसम का ये मिजाज महज कुछ देर ही चला, क्योंकि दोपहर होते-होते तेज धूप और तपिश भरी गर्मी फिर हावी हो गई, जिससे उमस भरी गर्मी ने दिल्ली एनसीआर के लोगों को दो-चार होना पड़ा. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक-दो दिन कुछ इसी तरह रहे सकते हैं.
Source : News Nation Bureau