/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/03/54-delhismog.jpg)
एक बार फिर दिल्ली स्मोग की चादर में लिपट गई है। पचार मीटर भी देख पाना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। पिछले तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए दिल्ली सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल हो चुकी है। राजधानी में एक दिन पहले प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया।
दिवाली के बाद शहर में समोग की समस्या देखने को मिल रही है। मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेज के प्रोजेक्ट सफर में दिल्ली का औसत पीएम 2.5 का लेवल 315 एमजीसीएम दर्ज हुआ जो सामान्य से पांच गुना ज्यादा है।
#WATCH Thick smog engulfes the capital city even after three days of Diwali. pic.twitter.com/2SZGeRwmPd
— ANI (@ANI_news) November 3, 2016
Thick smog engulfes the capital city even after three days of Diwali. pic.twitter.com/2QqNdOypo4
— ANI (@ANI_news) November 3, 2016
Thick smog engulfes the capital city even after three days of Diwali. pic.twitter.com/uYfAzgBr37
— ANI (@ANI_news) November 3, 2016
पंजाब और हरियाणा में किसानों के खेतों में फसलों की अच्छी पैदावार के लिए खूंटी जलाने की वजह से दिल्ली की वातावरण दूषित हो रही है। सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के बावजूद पंजाब और हरियाणा की सरकारें किसानों के खूंटी जलाने की घटनाओं को रोकने में विफल रही है।