/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/28/8131340-pollutiondelhi759-6-39.jpg)
Air Pollution का स्तर Delhi-NCR में अभी भी खराब है.
दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता (Delhi-NCR Pollution) अभी बेहद खराब बनी हुई है. हलांकि मंगलवार को हवा में दर्ज किए गए प्रदूषण से आज कुछ सुधार है एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक लोधी कॉलोनी में पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर क्रमश: 248 और 250 पाया गया था. वहीं आज एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक पीएम 2.5, 245 और पीएम 10 247 दर्ज किया गया है. कह सकते हैं कि इस मामूली गिरावट के बाद भी दिल्ली की हवा सांस लेने लायक नहीं है.
Delhi: According to the Air Quality Index (AQI) data, major pollutant PM 2.5 and PM 10 are at 245 and 247 respectively, in Lodhi Road. Both fall in 'Poor' category. pic.twitter.com/HA1vwM3Mx0
— ANI (@ANI) November 28, 2018
गौरतलब है कि हवा की गुणवत्ता 0-50 को अच्छा माना जाता है, 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को ठीक-ठाक, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401 से 500 को बहुत ही खऱाब माना जाता है.