दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में हीट वेव का कहर, अब तक 190 से ज्यादा लोगों की मौत

दिल्ली-एनसीआर के मौसम में अचानक बदलाव हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.

दिल्ली-एनसीआर के मौसम में अचानक बदलाव हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
death due to heatwave

आज का मौसम( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. लू के थपेड़ों ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. इन सबके बीच दिल्ली एनसीआर के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है. बुधवार रात को आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं. इस मौसम को देखते हुए बारिश की संभावना बनी हुई है. अगर 20 जून से 21 जून के बीच बारिश होती है तो दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा को बड़ी राहत मिलने वाली है.

Advertisment

इन इलाकों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए जानकारी शेयर की है. जानकारी के मुताबिक हरियाणा के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने आगे बताया कि आज हरियाणा के पानीपत, गोहाना, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा में तेज बारिश हो सकती है. साथ ही इसका असर यूपी के कुछ इलाकों में भी देखने को मिल सकता है. यूपी के कांधला, खतौली, सकौती, दौराला, बागपत, मेरण, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर में बारिश की संभावना है. 

ये भी पढ़ें- Delhi-NCR में जारी रहेगा भीषण गर्मी का प्रकोप, आज कश्मीर के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

हीट वेव का शिकार हो रहे हैं लोग

आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी और लू ने अब लोगों की जान लेना शुरू कर दिया है. दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में लू के कारण 9 लोगों की मौत हो गई है. वहां लू से पीड़ित 15 से अधिक मरीज भर्ती किये गये हैं. गैर सरकारी संगठन सेंटर फॉर होलिस्टिक डेवलपमेंट के कार्यकारी निदेशक सुनील कुमार ने कहा कि 11 जून से 19 जून के बीच दिल्ली में भीषण गर्मी के कारण 192 बेघर लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा नोएडा में भी हालात बेहद खराब हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. इन सभी लोगों की मौत के पीछे लू को वजह माना जा रहा है.

बिहार में भी जारी है हीट वेव का कहर

वहीं, बिहार में हीट वेव के कारण लोगों की जान गई है. बिहार में बीते दो दिन के भीतर 16 से अधिक लोग हीट वेव के शिकार हो चुके हैं. ये नंबर्स रुकने का नाम नहीं ले रहा है.  वहीं, यूपी के कई शहरों से भयाकन खबरें सामने आ रही हैं, यहां भी कई जगहों से ऐसी ही खबरें आ रही है कि हीटवेव लोगों को शिकार बना रहा है. 

Source : News Nation Bureau

Delhi Weather Delhi NCR Weather Delhi NCR Delhi NCR heatwave death due to heatwave
      
Advertisment