दिल्ली-NCR में 'खतरनाक' स्तर पर पहुंची एयर क्वालिटी, बारिश नहीं हुई तो हालत होगी और खराब

दिल्ली और एनसीआर एक बार फिर प्रदूषण की गिरफ्त में आ गया है। इस बार हवा की क्वालिटी बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है।

दिल्ली और एनसीआर एक बार फिर प्रदूषण की गिरफ्त में आ गया है। इस बार हवा की क्वालिटी बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
दिल्ली-NCR में 'खतरनाक' स्तर पर पहुंची एयर क्वालिटी, बारिश नहीं हुई तो हालत होगी और खराब

फाइल फोटो

दिल्ली और एनसीआर एक बार फिर प्रदूषण की गिरफ्त में आ गया है। इस बार हवा की क्वालिटी बेहद 'खतरनाक' स्तर पर पहुंच गई है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, सिंध, बलूचिस्तान और अफगानिस्तान से होते हुए राजस्थान की ओर से आ रही हवा के कारण मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में धूल छा गई और विजिबिलिटी भी कम हो गई।

मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसी वजह से हवा की क्वालिटी खराब स्तर पर पहुंच गई है। अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी या इससे ज्यादा खराब होने की भी आशंका है।

ये भी पढ़ें: VIDEO: PM मोदी ने पूरा किया कोहली का फिटनेस चैलेंज

AQICN के मुताबिक, बुधवार सुबह दिल्ली के आरके पुरम इलाके में एयर क्वालिटी 660 और ओखला-2 में 738 दर्ज की गई, जो बेहद खतरनाक स्तर है।

सेहत पर बुरा असर

मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि जब तक बारिश या हवाओं की दिशा नहीं बदलती, राहत मिलना मुश्किल
है। अगर हवा की स्पीड कम हुई तो प्रदूषण नीचे आ जाएगा। ऐसे में सेहत पर बुरा असर होगा। इस दौरान सांस लेने में और फेफड़ों में भी दिक्कत हो सकती है।

IMD के अनुसार, 16-17 जून को बारिश होने की संभावना है। इसके बाद ही लोगों को गर्मी और प्रदूषण से राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें: लापरवाही! अस्पताल ने मरीज के शरीर में डाला दूसरे ग्रुप का ब्लड

Source : News Nation Bureau

delhi pollution
      
Advertisment