दिल्लीः कैलाश विजयवर्गीय से मिले मुकुल रॉय, बीजेपी में शामिल होने के कयास तेज

तृणमूल कांग्रेस से बाहर किए गए कद्दावर नेता और पूर्व रेलमंत्री मुकुल रॉय भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
दिल्लीः कैलाश विजयवर्गीय से मिले मुकुल रॉय, बीजेपी में शामिल होने के कयास तेज

कैलाश विजयवर्गीय से मिले मुकुल रॉय (फोटो- ANI)

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से बाहर निकाले गए कद्दावर नेता और पूर्व रेलमंत्री मुकुल रॉय भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं। मुकुल रॉय दिल्ली में पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय से मिले।

Advertisment

दोनों के बीच हुए इस मुलाकात के बाद मुकुल रॉय के बीजेपी में शामिल होने की आशंका को काफी बल मिला है। हालांकि दोनों के बीच किस मुद्दे पर बातचीत हुई अभी तक यह सामने नहीं आ पाया है।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने मुकुल रॉय की सांगठनिक प्रतिभा की तारीफ की थी। हालांकि बीजेपी में शामिल होने को लेकर सुप्रियो ने कहा था कि इस मुद्दे पर फैसला पार्टी आलकमान करेगा।

मुकुल रॉय को तृणमूल कांग्रेस में नंबर दो का नेता माना जाता था। वह टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफी करीबी माने जाते थे। रॉय यूपीए- 2 में रेल मंत्री भी रह चुके हैं।

इसे भी पढ़ेंः मुकुल राय ने कहा बीजेपी सांप्रदायिक नहीं, टीएमसी को उसके बिना नहीं मिलती सफलता

मुकुल रॉय ने दुर्गा पूजा से पहले कहा था कि वह 'पूजा के बाद टीएमसी को छोड़ने पर विचार कर सकते हैं।' उनके इस बयान के बाद ममता बनर्जी ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिये टीएमसी से 6 साल के लिये निष्कासित कर दिया था।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • कैलाश विजयवर्गीय से मिले मुकुल रॉय, BJP में हो सकते हैं शामिल
  • ममता बनर्जी के बाद दूसरे नंबर पर टीएमसी में माने जाते थे मुकुल रॉय

Source : News Nation Bureau

Mukul Roy Kailash Vijayvargiya tmc BJP
      
Advertisment