logo-image

अवैध मस्जिदों का मामला उठाने के बाद दिल्ली सांसद प्रवेश वर्मा को मिली धमकी

अवैध मस्जिदों का मामला उठाने के बाद दिल्ली सांसद प्रवेश वर्मा को मिली धमकी

Updated on: 20 Jun 2019, 09:11 PM

highlights

  • दिल्ली सांसद प्रवेश वर्मा को मिली धमकी
  • प्रवेश वर्मा ने लिखी पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी
  • प्रवेश वर्मा ने अवैध मस्जिदों का उठाया था मुद्दा

नई दिल्ली:

दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा को अवैध मस्जिदों का मामला उठाने के मामले में धमकी मिली है. प्रवेश वर्मा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को धमकी मिलने के बाद चिट्ठी लिखी है. धमकी देने वाले शख्स ने मस्जिद का मामला उठाने और इस मामले पर प्रवेश वर्मा को अंजाम भुगतने की धमकी दी है. सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली पुलिस कमिशनर को धमकी मिलने की शिकायत की वर्मा ने सरकारी जमीनों पर मस्जिदें बने होने की शिकायती चिट्ठी LG को लिखी थी जिसके बाद घमकी मिल रही हैं.

यह भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश : गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 27 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक 

आपको बता दें कि इसके पहले पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों और सरकारी जमीन पर मस्जिदों के ‘तेजी से बढ़ने का’ दावा करने के एक दिन बाद  कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर वोट बैंक की राजनीति के लिए इस मुद्दे को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया था. सांसद ने कहा कि उनके पास अतिक्रमण के सबूत हैं. उन्होंने दावा किया कि शहर में सरकारी जमीन या सड़क किनारे करीब सौ मस्जिदें हैं. इस बीच कांग्रेस और आप के नेताओं ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए उस पर दिल्ली विधानसभा चुनावों में राजनीतिक लाभ के लिए इस मुद्दे का ‘सांप्रदायीकरण’ करने का आरोप लगाया. 

यह भी पढ़ें- विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर पर बीजेपी सरकार को दिया 2022 तक का समय