होली के दिन इतने बजे शुरू होगी दिल्ली मेट्रो की सेवा, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

मेट्रो के कर्मचारी भी अपने परिजनों संग होली मना सके, इसलिए डीएमआरसी ने होली वाले दिन 2:30 बजे से मेट्रो की सेवा शुरू करने का फैसला किया है.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
DMRC

होली पर इतने बजे शुरू होगी दिल्ली मेट्रो की सेवा, यहां पढ़े पूरी जानका( Photo Credit : News Nation)

देशभर में शुक्रवार को होली का त्योहार हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाएगा. ऐसे में सरकारी क्षेत्र से लेकर निजी क्षेत्र की कंपनियों के कर्मचारी तक छुट्टी लेकर अपने-अपने घर पर परिजनों के साथ होली का त्योहार मनाते हैं. लिहाजा, मेट्रो के कर्मचारी भी अपने परिजनों संग होली मना सके, इसलिए डीएमआरसी ने होली वाले दिन 2:30 बजे से मेट्रो की सेवा शुरू करने का फैसला किया है. मेट्रो सेवा दोपहर 2:30 बजे शुरू होने के बाद रात को अपने निर्धारित वक्त तक चलेगी. मेट्रो के फेरे में 10 से 15 मिनट का इंतजार करना पड़ सकता है. दरअसल, होली पर लोग ज्यादातर अपने घरों में ही रहना पसंद करते हैं और त्योहार की छुट्टी होने के कारण यात्रा भी कम करते हैं.

Advertisment

पहले हाफ में नहीं चलेगी मेट्रो
होली वाले दिन पहले हाफ में डीएमआरसी के सभी कर्मचारी छुट्टी पर रहेंगे, लिहाजा 2:30 बजे तक दिल्ली में किसी भी लाइन पर मेट्रो नहीं चलेगी. होली वाले दिन दोपहर के ढाई बजे तक मेट्रो के सभी कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन बंद रहेगा. ढाई बजे के बाद मेट्रो ही परिचालन शुरू किया जाएगा. मेट्रो सेवा दोपहर 2:30 बजे शुरू होने के बाद रात को अपने निर्धारित वक्त तक चलेगी. मेट्रो के फेरे में 10 से 15 मिनट का इंतजार करना पड़ सकता है. दरअसल, होली पर लोग ज्यादातर अपने घरों में ही रहना पसंद करते हैं और त्योहार की छुट्टी होने के कारण यात्रा भी कम करते हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली-NCR में DMRC मेट्रो का संचालन कर रहा है, जो कि 390 किलोमीटर से ज्यादा नेटवर्क में फैली हुई है. इसमें गुरुग्राम रैपिड मेट्रो सेवा और ग्रेटर नोएडा की 286 किमी में संचालित मेट्रो सेवा इसमें शामिल नहीं है. 

HIGHLIGHTS

  • दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी मेट्रो की सर्विस
  • रात को निर्धारित वक्त तक जारी रहेगी सेवा
  • पहले हाफ में दिल्ली-एनसीआर में नहीं चलेगी मेट्रो

Source : News Nation Bureau

metro service stopped on holi delhi metro service on holi 2022 when will the metro run on holi Metro Service metro will remain closed on holi 2022 metro services delhi metro on holi delhi metro timings on holi service closed on all lines of metro on holi
      
Advertisment