दिल्ली वालों की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो में शुक्रवार को बड़ा हादसा होते-होते बचा। हालांकि इस हादसे में किसी को चोट लगने की कोई खबर नहीं है।
जनकपुरी-बोटेनिकल गार्डन लाइन पर मेट्रो का ट्रायल रन चल रहा था। इसी दौरान दो ट्रेनें आपस में टकरा गई। इस लापरवाही ने मेट्रो की परिचालन व सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
मेट्रो ने मामले की जांच करने के आदेश दे दिए है। शुरुआती जांच के मुताबिक यह दुर्घटना रोटैम कंपनी के लोगों की लापरवाही से हुआ है।