केजरीवाल ने कहा, दिल्ली मेट्रो को किराया बढ़ाने से रोके केंद्र सरकार

केजरीवाल ने कहा कि किराए में वृद्धि तब तक न की जाए, जब तक केंद्र और दिल्ली सरकार संयुक्त रूप से डीएमआरसी के फैसले की समीक्षा न कर ले।

केजरीवाल ने कहा कि किराए में वृद्धि तब तक न की जाए, जब तक केंद्र और दिल्ली सरकार संयुक्त रूप से डीएमआरसी के फैसले की समीक्षा न कर ले।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
केजरीवाल ने कहा, दिल्ली मेट्रो को किराया बढ़ाने से रोके केंद्र सरकार

अरविंद केजरीवाल और दिल्ली मेट्रो (फोटो कोलाज)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से अपील की कि वह दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) को किराया न बढ़ाने का निर्देश दें, क्योंकि यह 'अन्यायपूर्ण' है।

Advertisment

केजरीवाल ने कहा कि किराए में वृद्धि तब तक न की जाए, जब तक केंद्र और दिल्ली सरकार संयुक्त रूप से डीएमआरसी के फैसले की समीक्षा न कर ले।

पुरी को लिखे पत्र में केजरीवाल ने मांग की है कि वह डीएमआरसी को बोर्ड की बैठक बुलाने को कहें, जिसमें प्रस्तावित किराया वृद्धि स्थगित करने का निर्णय लिया जाए, क्योंकि डीएमआरसी का संचालन केंद्र और दिल्ली सरकार संयुक्त रूप से करती हैं।

दिल्ली सरकार की ओर से एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने इस बात का जिक्र किया कि दिल्लीवासी पूर्व में की गई 'तर्कहीन किराया वृद्धि' के बोझ से अब तक उबर नहीं पाए हैं।

पिछली किराया वृद्धि मई में की गई थी और कहा गया था कि दूसरी किराया वृद्धि 10 अक्टूबर से प्रस्तावित है। आर्थिक सुस्ती के इस दौर में यह बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है।

इसे भी पढ़ेंः घाटे में चल रही है दिल्ली मेट्रो, किराया बढ़ाना जरूरी

केजरीवाल ने कहा कि किराया निर्धारण समिति ने दो किराया वृद्धि के बीच एक साल का अंतराल रखने की सिफारिश की थी, फिर भी डीएमआरसी छह महीने से पहले दूसरी बार किराया बढ़ाने जा रही है।

उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि समिति ने डीएमआरसी को यह सलाह भी दी थी कि वह हांगकांग मेट्रो की तर्ज पर रियल एस्टेट डेवलपमेंट के जरिए अपनी निधि बढ़ाए और उत्पादकता में सुधार लाए, ताकि लागत को कम किया जा सके और किराए में मामूली वृद्धि से ही काम चल जाए।

आप नेता ने कहा कि डीएमआरसी ने लागत घटाने के उपाय करने की दिशा में कोई पहल की हो, ऐसा नहीं दिखता। उसकी कोशिश आम दैनिक यात्रियों पर ऊंचे किराए का बोझ डालकर लागत की भरपाई करने की है, जो अन्यायपूर्ण है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

arvind kejriwal Delhi Metro dmrc Metro train fare
      
Advertisment