/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/12/74-82-delhi_5.jpg)
दिल्ली मेट्रो (फाइल फोटो)
सोमवार रात लगभग 10 बजे येलो लाइन पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन खुले दरवाजे के साथ दौड़ती नजर आई। हुड्डा सिटी सेंटर से समयपुर बादली की ओर जा रही मेट्रो ट्रेन का गेट खुला रह गया। लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं हैं।
खबर के मुताबिक, चांदनी चॉक से जब मेट्रो ट्रेन कश्मीरी गेट के लिए चली तो उसमें एक कोच का दरवाजा बंद नहीं हुआ। मेट्रो ट्रेन के ड्राइवर ने दरवाजा बंद किए बिना ही मेट्रो को चला दिया। मेट्रो में सवार यात्रियों ने इसकी वीडियो भी अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
और पढ़ेंः समय से पहले भारत में दोड़ैगी बुलेट ट्रेन, शिंजो आबे और पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास
कश्मीरी गेट पहुंचने पर यात्रियों ने अलार्म बजाकर इसकी जानकारी ड्राइवर को देनी चाही लेकिन अलार्म नहीं बजा। विश्वविद्यालय स्टेशन पर जब मेट्रो रुकी तो इसकी जानकारी मेट्रो ड्राइवर और अधिकारियों को दी गई। इसके बाद मेट्रो को वहां पर खाली करवा दिया गया।
मेट्रो प्रशासन इस घटना की जांच कर रहा है।
#WATCH: At around 10 pm #Delhi Metro ran with its doors open between Chawri Bazar & Kashmiri Gate stations on the yellow line.(Mobile Video) pic.twitter.com/ciwH0ckyEF
— ANI (@ANI) September 11, 2017
Source : News Nation Bureau