/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/05/suicide-stop-55.jpg)
दिल्ली में एक युवक ने लाइव-आत्महत्या का वीडियो फेसबुक पर अपलोड करके पुलिस की नींद उड़ा दी. युवक दिल्ली मेट्रो रेल कर्मचारी था. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक देर हो चुकी थी. युवका का नाम शुभांकर चक्रवर्ती (27) है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. पुलिस के मुताबिक, घटना रविवार सुबह करीब नौ बजे की है. दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को एक युवक ने सूचना दी कि उसके दोस्त ने खुद के सुसाइड का लाइव वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया है. सूचना पर पुलिस शाहदरा तेलीबाड़ा पहुंची. वहां सूचना देने वाला लड़का सूर्यकांत दास मिला. पुलिस ने जब कमरा खोल कर देखा तो अंदर शुभांकर की लाश मिली.
पुलिस के मुताबिक, शुभांकर मूलत: 24 उत्तरी परगना, कल्यानग्राम पलटा का रहने वाला था. जिस मकान में उसने आत्महत्या की, वहां वह दो महीने से किराये पर रह रहा था. मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. शुभांकर के दोस्त सूर्यकांत ने पुलिस को बताया कि उसे सुबह करीब 8 बजे उसके दोस्त आकाश ने बताया था कि उसने मोबाइल पर शुभांकर को लाइव सुसाइड करते हुए वीडियो देखा है. सूर्यकांत ने दोस्त राजेंद्र ओझा को यह सूचना दे दी.
Delhi Police: Police Control Room call received at Farsh Bazar(Shahdara) at 9:05 am today that friend of the person calling committed suicide by hanging, the video of which he(caller) saw on Facebook. Body sent for post-mortem. Deceased was a Delhi Metro employee. Probe underway pic.twitter.com/30Tp65hosR
— ANI (@ANI) August 11, 2019
यह भी पढ़ें- हज तीर्थयात्रियों में महामारी फैलने की कोई घटना नहीं : सऊदी अरब
राजेंद्र ओझा और सूर्यकांत मौके पर पहुंचे तो शुभांकर का कमरा अंदर से बंद था. मगर तब तक देर हो चुकी थी. शुभांकर सुसाइड कर चुका था. मामले की जांच में जुटी पुलिस के मुताबिक, शुभांकर पिछले दो-तीन महीनों से दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन में नौकरी कर रहा था. शुभांकर की एक बहन है. शुभांकर की मां की 16 साल पहले मृत्यु हो गई थी. शुभांकर परिवार में अकेला लड़का था.
यह भी पढ़ें- राजस्थान की 400 बहनें रक्षाबंधन पर अपने भाइयों को नहीं भेज पाईँ राखी, जानिए क्या है वजह
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में फेसबुक लाइव करते हुए आत्म हत्या
- दिल्ली मेट्रो में काम करता था युवक
- पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो