logo-image

हेल्थ प्रोफेशनल्स की सुरक्षा को बने कानून, SC में DMA की गुहार

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन सुरक्षा को लेकर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

Updated on: 01 Jul 2021, 09:58 AM

नई दिल्ली:

मरीजों के परिजनों द्वारा आए दिन डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों से होने वाली मारपीट पर रोक लगाने और हेल्थ प्रोफेशनल्स की सुरक्षा की मांग को लेकर दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है. हेल्थ प्रोफेशनल्स की सुरक्षा पर दायर याचिका में कहा गया है कि प्रभावी कानून नहीं होने की स्थिति में डॉक्टरों समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मरीजों के असंतुष्ट परिजन अक्सर मारपीट कर देते हैं. ऐसे में कानून बना कर हेल्थ प्रोफेशनल्स को सुरक्षा मुहैया कराई जाए. सुरक्षा को लेकर दायर की गई याचिका में डीएमए ने सर्वोच्च न्यायालय में दायर याचिका में 2017 से देश के 28 राज्यों में हेल्थ प्रोफेशनल्स के साथ हुई हिंसक घटनाओं का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया है. 

यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...