/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/04/24-igiairport.jpg)
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (फाइल फोटो)
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से खुलने वाली 13 फ्लाईटों के रूट को वीआईपी गतिविधियों के कारण बदल दिया गया।
कई फ्लाइट्स घंटों देरी से एयरपोर्ट पहुंच रही है। जेट एयरवेज की एक फ्लाइट जो कि 2:30 बजे लैंड करने वाली थी, वो रात 9 बजे के आसपास एयरपोर्ट पर लैंड कर पाई।
एयरपोर्ट अधिकारी के मुताबिक इन फ्लाईटों के रूट में बदलाव 5:30 से 6:15 बजे के बीच किया गया। बड़ी फ्लाईटों के रूट को भी वीआईपी गतिविधियों के कारण बदला गया है।
दिल्ली एयरपोर्ट के वेबसाईट के अनुसार इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले 90 घरेलू फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं या उसके रूट में भी बदलाव कर दिया गया है।
#WATCH: Current situation at Delhi Airport's Terminal 1, long delays due to VIP movement pic.twitter.com/3g0fDs62Lf
— ANI (@ANI) November 4, 2017
जेट एयरवेज ने ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली एयरपोर्ट पर वीवीआईपी गतिविधियों के कारण हवाई ट्रैफिक पर प्रभाव पड़ा है, जिससे हमारे कई फ्लाइट प्रभावित हुए हैं।'
#9Wupdate: Due to air traffic congestion consequent to VVIP movement at #Delhi airport, some of our flights are affected. (1/2)
— Jet Airways (@jetairways) November 4, 2017
वहीं सोशल मीडिया पर कई सारे यात्रियों ने फ्लाइट की देरी की वजह से अपने गुस्से को निकाला है।
बता दें कि इंदिरा गांधी एयरपोर्ट भारत में सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट है, जहां से हर रोज 1,100 से भी ज्यादा फ्लाइट गुजरती है।
और पढ़ें: सायबर हैकिंग के वाले टॉप 7 देशों की सूची में भारत: रिपोर्ट
Source : News Nation Bureau