दिल्ली: 37 दिन तक हत्यारे ने अलमारी रखा बच्चे का शव, परफ्यूम से दूर की बदबू

पश्चिम दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में सात वर्षीय आशीष की हत्या करने वाले रिश्तेदार आरोपी अवधेश ने पुलिस के सामने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

पश्चिम दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में सात वर्षीय आशीष की हत्या करने वाले रिश्तेदार आरोपी अवधेश ने पुलिस के सामने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
दिल्ली: 37 दिन तक हत्यारे ने अलमारी रखा बच्चे का शव, परफ्यूम से दूर की बदबू

स्वरूप नगर में बच्चे की हत्या (फाइल)

पश्चिम दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में सात वर्षीय आशीष की हत्या करने वाले रिश्तेदार आरोपी अवधेश ने पुलिस के सामने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आशीष ने बताया कि उसने 37 दिनों तक शव को अलमारी में बंद करके रखा।

Advertisment

रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी ने क्राइम बेस्ड सीरियल देखकर ही शव को ठिकाने लगाने का तरीका सोचा था।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि जिस कमरे में उसने शव छुपा रखा था वहां उसने चूहे मारने की दवा छिड़की हुई थी। इतना ही नहीं वह रोज वहां पर परफ्यूम भी छिड़कता था।

और पढ़ें: गाड़ी पर लिखा है 'विधायक', इसलिए बीजेपी नेता के बेटे ने टोल कर्मचारी को पीट दिया

इतना ही नहीं आरोपी इस बात को भी लेकर बहुत सजग था कि पुलिस और परिवार वालों से उसे कैसे बचना है।

फिरौती के लिए किया था अपहरण

जांच में पुलिस को पता चला है कि वह उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का रहने वाला है। वह दिल्ली में 2010 से रह रहा था। दिल्ली में रहने और बेरोजगार होने की वजह से उस पर काफी कर्ज हो गया था। इसलिए उसने आशीष को किडनेप किया था ताकि वह फिरौती में 15-20 लाख रुपये मांग सके।

और पढ़ें: उमा भारती ने कहा, आजादी के बाद पाकिस्तानी हमले के दौरान नेहरू ने RSS से मांगी थी मदद

Source : News Nation Bureau

delhi Dead Body Delhi child murder swaroop nagar almirah
      
Advertisment