दिल्ली के आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने कूदकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद येलो लाइन की मेट्रो सेवा काफी देर तक बाधित रही। मेट्रो सेवा वाधित होने के कारण मेट्रो से आने जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
आत्महत्या क्यों की इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है। मृतक का नाम ईश्वर शर्मा जिसकी उम्र करीब 50 साल बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह पहला मामला नहीं है जिसमें किसी ने मेट्रो ट्रेन के आगे खुदकुशी करने का प्रयास किया है। रिपोर्ट की माने, तो लगभग 88 लोगों ने अब-तक खुदकुशी करने का प्रयास कर चुके हैं, जिसमें 12 लोगों की मौत भी हो गई है।
इसे भी पढ़ेंः जाट आंदोलन स्थगित लेकिन दिल्ली में हाई अलर्ट जारी, खुले रहेंगे दिल्ली-एनसीआर के सभी मेट्रो स्टेशन
Source : News Nation Bureau