logo-image

दिल्ली: CM केजरीवाल से मिले खाप पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी, बड़े आंदोलन की चेतावनी

दिल्ली के पालम 360 के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में आये प्रतिनिधिमंडल से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक की. इस दौरान चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली देहात के सभी प्रमुख मुद्दों और समस्याओं से अवगत कराया

Updated on: 14 Oct 2021, 11:33 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के पालम 360 के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में आये प्रतिनिधिमंडल से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक की. इस दौरान चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली देहात के सभी प्रमुख मुद्दों और समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही प्रतिनिधि मंडल की ओर एक लिखित ज्ञापन भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सौंपा. सीएम केजरीवाल ने इन सभी मुद्दों के जल्द जल्द समाधान का भरोसा दिलाया. इस दौरान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने दिल्ली देहात के जिन प्रमुख मुद्दों और समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री को अवगत कराया वो हैं---

दिल्ली में बंद म्यूटेशन प्रक्रिया को पुनः बहाल करना, ग्राम सभा की जमीनों का डीडीए द्वारा अधिग्रहण पर रोक लगाकर उनका इस्तेमाल गांव देहात के लोगों को जन सुविधाएं उपलब्ध कराने और विकास कार्यों में इस्तेमाल किया जाना, ग्राम सभा के बैंकों में जमा लगभग 4000 करोड़ रुपए को सामाजिक पंचायतों के माध्यम से गांव देहात के विकास कार्यो में इस्तेमाल किए जाने की सुविधा प्रदान कराना, दिल्ली देहात के गाँवों में विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय निर्माण और गाँवों में बने चौपालों के नवीनीकरण और रखरखाव सुनिश्चित किया जाना, दिल्ली देहात दो शहीद जवानों के परिजनों को एक एक करोड़ रुपये का मुआवजा प्रदान करना, जमीन अधिग्रहण पर पड़ोसी राज्यों की तुलना में दिल्ली में मिल रही कम मुआवजा राशि को उचित मात्रा में बढ़ाया जाना, इस सीजन में भारी बारिश से नष्ट हुई फसलों का उचित मुआवजा देना, धारा 81 और धारा 33 को ख़तम किया जाय और इसके तहत दर्ज पुराने मुकदमों को वापस लेना, दिल्ली देहात के क्षेत्र को सरकार द्वारा 'विशेष दर्जा' दिया जाना प्रमुख है.

बैठक में इस मुद्दों पर विस्तृत चर्चा के बाद मुख्यमंत्री जी ने आश्वस्त किया कि दिल्ली सरकार द्वारा इन सभी मुद्दों का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा और जो मुद्दे केंद्र सरकार के अधीन आते हैं उन पर भी दिल्ली सरकार की ओर से सहमति के साथ केंद्र सरकार को अनुशंसा की जाएगी। इस बैठक में दिल्ली सरकार के राजस्व एवं परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद रहे। दिल्ली देहात के इस प्रतिनिधि मंडल में चौ० धारा सिंह प्रधान बवाना-52, चौ० अजय नंबरदार प्रधान तिहाड़-28, चौ० राजपाल प्रधान पल्ला-12, चौ० सतीश नंबरदार प्रधान समयपुरबादली-12, चौ० अमर सिंह, चेयरमैन-कैर गांव,चौ० धर्मपाल बाकरगढ़, सुखबीर डागर ढासा,और चौ० नरेश प्रधान लाड़ोसराय-96 व अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे.