/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/07/untitled-design-14-74.jpg)
Delhi Katra Expressway( Photo Credit : social media)
Delhi Katra Expressway: दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे (Delhi-Katra Expressway) का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यहां पर चल रहे कार्य का जायजा लिया. इसके खुलने के बाद दिल्ली से चंंडीगढ़ दो घंटे, अमृतसर 4 घंटे और कटारा तक का सफर 6 घंटे में किया जा सकेगा. अभी दिल्ली से कटरा की दूरी 727 किलोमीटर है. एक्सप्रेसवे तैयार होने के बाद 58 किलोमीटर की दूरी में कमी आएगी. यह दूरी घटकर करीब 670 किलोमीटर तक हो जाएगी. इस एक्सप्रेसवे को अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे (Amritsar Jamnagar Expressway) से कनेक्ट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: अंतरिक्ष में एक बार फिर ISRO रचेगा इतिहास, जानें मिशन 2025 तक का प्लान
1,316 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे तैयार
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई (NHAI) के अनुसार, पंजाब के अमृतसर से गुजरात के जामनगर के बीच करीब 1,316 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे तैयार किया जा रहा है. इसका काम करीब पूरा हो चुका है. जल्द ही इन सेवाओं को खेाल दिया जाएगा. अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे के बड़े सेक्शन को यातायात के लिए आरंभ भी किया जाना है.
December 2023 update of all the upcoming expressways in India:
1. 🛣 Delhi-Katra Expressway (NHAI) -
650 km - 4 Lane - Under construction.2. 🛣 Amritsar-Jamnagar Expressway (NHAI) - 1256 km - 4/6 Lane - Rajasthan section already open, rest under construction.
Page 1/21
— Infra News India (INI) (@TheINIofficial) December 7, 2023
सड़क मार्ग से पहुंचना आसान हो जाएगा
अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे तैयार होने के बाद पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात को कनेक्ट किया जा सका है. इसके साथ दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे से भी जुड़ जाएगा. इसके बाद दिल्ली और कश्मीर तक पहुंचना आसान हो जाएगा. गुजरात से सीधे कश्मीर तक सड़क मार्ग ये पहुंचना आसान हो जाएगा.
Source : News Nation Bureau