जम्मूः लैंडिंग के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट AI-821 का टायर फटा, बाल-बाल बचे यात्री

नई दिल्ली से जम्मू एयरपोर्ट पहुंचा एयर इंडिया का एक विमान एआई-821 रनवे पर उतरने के दौरान उसका टायर फट गया।

नई दिल्ली से जम्मू एयरपोर्ट पहुंचा एयर इंडिया का एक विमान एआई-821 रनवे पर उतरने के दौरान उसका टायर फट गया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जम्मूः लैंडिंग के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट AI-821 का टायर फटा, बाल-बाल बचे यात्री

जम्मूः लैंडिंग के बाद AI की फ्लाइट का टायर फटा

जम्मू एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नई दिल्ली से जम्मू एयरपोर्ट पहुंचा एयर इंडिया का एक विमान एआई-821 रनवे पर उतरने के दौरान उसका टायर फट गया। विमान में चालक दल समेत करीब 140 लोग सवार थे।

Advertisment

संयोग रहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि विमान के कैप्टन ने एमरजेंसी ब्रेक भी लगाया लेकिन विमान सही तरीक से नही रूका और दुर्घटनाग्रस्त होते होते बचा।

बताया जा रहा है कि दिल्ली से जम्मू पहुंचा एयर इंडिया का यह विमान जैसे ही रनवे पर उतरा, पूरी तरह रूका नहीं और रनवे से भी आगे पहुंच गया। इसके चारों टायर फट गए थे, जिसके चलते एमरजेंसी ब्रेक लगाने के बावजूद विमान पूरी तरह नहीं रुक पाया।

रुकने के बाद विमान में सवार यात्रियों को एमरजेंसी गेट लगाकर उतारा गया। बताया जा रहा है कि सभी यात्री सही सलामत उतार लिये गए हैं। किसी भी यात्री को चोटिल होने की सूचना नहीं है।

इसे भी पढ़ेंः राज्य की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

delhi Air India Flight jammu jammu-delhi flights
Advertisment