/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/09/30-air-india-flight.jpg)
जम्मूः लैंडिंग के बाद AI की फ्लाइट का टायर फटा
जम्मू एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नई दिल्ली से जम्मू एयरपोर्ट पहुंचा एयर इंडिया का एक विमान एआई-821 रनवे पर उतरने के दौरान उसका टायर फट गया। विमान में चालक दल समेत करीब 140 लोग सवार थे।
संयोग रहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि विमान के कैप्टन ने एमरजेंसी ब्रेक भी लगाया लेकिन विमान सही तरीक से नही रूका और दुर्घटनाग्रस्त होते होते बचा।
बताया जा रहा है कि दिल्ली से जम्मू पहुंचा एयर इंडिया का यह विमान जैसे ही रनवे पर उतरा, पूरी तरह रूका नहीं और रनवे से भी आगे पहुंच गया। इसके चारों टायर फट गए थे, जिसके चलते एमरजेंसी ब्रेक लगाने के बावजूद विमान पूरी तरह नहीं रुक पाया।
Delhi-Jammu Air India flight 821 suffered tyre burst at Jammu airport after landing, all passengers safe pic.twitter.com/2Bz2ynYrQs
— ANI (@ANI_news) June 9, 2017
रुकने के बाद विमान में सवार यात्रियों को एमरजेंसी गेट लगाकर उतारा गया। बताया जा रहा है कि सभी यात्री सही सलामत उतार लिये गए हैं। किसी भी यात्री को चोटिल होने की सूचना नहीं है।
इसे भी पढ़ेंः राज्य की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau