पंजाब में पिछली सरकारों ने बेअदबी की घटनाओं पर एक्शन नहीं लिया : अमन अरोड़ा
बिहार में मतदाता सूची के लिए 86.32 प्रतिशत गणना प्रपत्र जमा, 10 दिन शेष
झारखंड के बोकारो में सौतेला बाप नाबालिग लड़की को बनाता रहा हवस का शिकार, अब पहुंचा जेल
कांग्रेस ने मानसून सत्र पर कसी कमर, सोनिया गांधी की अगुवाई में रणनीतिक बैठक
आवारा कुत्तों को लेकर SC सख्त टिप्पणी- 'आप अपने घर में शेल्टर होम खोल लीजिए'
Bihar SIR: 6.81 करोड़ से अधिक फॉर्म जमा, प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 10 दिन का समय बचा
सीएम भूपेंद्र पटेल ने धरोई बांध क्षेत्र का किया निरीक्षण, बोले- 1100 करोड़ रुपए की लागत से तीन चरणों में होगा विकास
दिल्लीवालों की आई मौज! अब हर महीने मिलेंगे 50,000 रुपए, जानिए रेखा सरकार का प्लान
मैं फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' के जरिए लोगों को एक प्रेरणादायक कहानी बताना चाहता था : अनुपम खेर

दिल्ली: IT ने कोटक महिंद्रा बैंक के 9 फर्जी खातों से बरामद किए 39 करोड़ रुपये, बैंक ने दी सफाई

आयकर विभाग ने दिल्ली के केजी मार्ग स्थित कोटक महिंद्रा बैंक पर छापेमारी कर 39 करोड़ रुपये जब्त किये हैं।

आयकर विभाग ने दिल्ली के केजी मार्ग स्थित कोटक महिंद्रा बैंक पर छापेमारी कर 39 करोड़ रुपये जब्त किये हैं।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
दिल्ली:  IT ने कोटक महिंद्रा बैंक के 9 फर्जी खातों से बरामद किए 39 करोड़ रुपये, बैंक ने दी सफाई

राज कुमार के घर आईटी की टीम

नोटबंदी के बाद कालाधन को सफेद करने का आरोप कई बैंकों के अधिकारियों पर लगा है। एक्सिस बैंक के बाद अब कोटक महिंद्रा बैंक सवालों के घेरे में है। आयकर(आईटी) विभाग ने दिल्ली के केजी मार्ग स्थित ब्रांच पर छापेमारी कर 39 करोड़ रुपये जब्त किये हैं। आईटी ने कई फर्जी खातों का खुलासा किया है।

Advertisment

सूत्रों के मुताबिक राधिका जेम्स नाम की फर्जी कंपनी के अकाउंट में 36.40 करोड़ से अधिक रुपये जमा कराए गए हैं।

इसके ठीक बाद एनसी ज्वेलर्स (एक्सिस बैंक अकाउंट) के खाते में 36.40 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। जिन खातों में पैसे जमा कराए गए हैं उसका नाम राधिका जेम्स है। इसके तुरंत बाद एनसी ज्वेलर्स के खाते में पैसे जमा कराए गए।

आईटी की छापेमारी में 8 अन्य फर्जी खातों का भी पता चला है। जिसमें 32.25 करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक जांच में पता चला है कि सभी खाते को रमेश चंद और राज कुमार नाम का शख्स हैंडल करता है।

हालांकि कोटक महिंद्रा बैंक ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है। बैंक के प्रवक्ता ने कहा, 'दोनों खाताधारकों के KYC में कोई कमियां नहीं है। आयकर विभाग ने ब्रांच मैनेजर से बात की है।'

और पढ़ें: एक्सिस बैंक का घपला, 23 फर्ज़ी अकॉउंट्स में मिले 45 करोड़ रूपये

जिन 8 फर्जी अकाउंट का पता चला है उसके नाम से 4 डिमांड ड्राफ्ट है। जिसपर आयकर विभाग ने फिलहाल रोक लगा दी है। आयकर विभाग पूरे मामले की जांच कर रही है।

और पढ़ें: एक्सिस बैंक का फॉरेंसिक ऑडिट करेगी केपीएमजी

HIGHLIGHTS

  • केजी मार्ग स्थित कोटक मंहिंद्रा बैंक ब्रांच पर आईटी का छापा,  बैंक ने दी सफाई
  • 39 करोड़ रुपये जब्त, छापेमारी में 9 फर्जी खातों का पता चला
  • 2 शख्स रमेश चंद और राज कुमार के नाम पर हैं 9 खाते

Source : News Nation Bureau

Income Tax Kotak Mahindra Bank Axis Bank
      
Advertisment