दिल्ली HC ने दाती महाराज के खिलाफ यौन उत्पीड़न केस CBI को सौंपा

दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन और न्यायमूर्ति वी. कामेश्वर राव ने पीड़ित की याचिका पर सुनवाई करते हुए मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी

author-image
arti arti
एडिट
New Update
दिल्ली HC ने दाती महाराज के खिलाफ यौन उत्पीड़न केस CBI को सौंपा

दाती महाराज (फाइल फोटो)

दाती महाराज के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में तहकीकात अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) करेगी. दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया. मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही थी. दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन और न्यायमूर्ति वी. कामेश्वर राव ने पीड़ित की याचिका पर सुनवाई करते हुए मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी.

Advertisment

यह मामला तब प्रकाश में आया जब पीड़ित महिला ने दिल्ली के शनिधाम न्यास के संस्थापक के खिलाफ उसके साथ दुष्कर्म व अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया.

और पढ़ें: एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, नहीं लगा बसपा के फैसले से झटका

दिल्ली पुलिस ने मामले में एक अक्टूबर को दाती महाराज व अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया. अदालत ने कहा कि सीबीआई एक अनुपूरक आरोपपत्र दाखिल कर सकती है. अदालत ने एजेंसी को तीन सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

मामले में अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी.

Source : IANS

Daati Maharaj Daati Maharaj Rape Case cbi Delhi High Court Shani Dham
      
Advertisment