आधार डेटा लीक मामले में केंद्र और UIDAI छह हफ्तों में दाख़िल करे जवाब: दिल्ली हाई कोर्ट

न्यायमूर्ति एस रविंद्र भट्ट और न्यायमूर्ति ए के चावला की पीठ ने मामले में केंद्र और यूआईडीएआई से छह हफ्तों के अंदर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए और मामले की अगली सुनवाई 19 नवंबर के लिए मुकर्रर कर दी।

न्यायमूर्ति एस रविंद्र भट्ट और न्यायमूर्ति ए के चावला की पीठ ने मामले में केंद्र और यूआईडीएआई से छह हफ्तों के अंदर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए और मामले की अगली सुनवाई 19 नवंबर के लिए मुकर्रर कर दी।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
आधार डेटा लीक मामले में केंद्र और UIDAI छह हफ्तों में दाख़िल करे जवाब: दिल्ली हाई कोर्ट

आधार डेटा लीक मामले में केंद्र से जवाब तलब (आईएएनएस)

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को केंद्र और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) से आधार डेटा लीक से हुई हानि के लिए अनुकरणीय क्षतिपूर्ति की मांग वाली एक याचिका पर जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति एस रविंद्र भट्ट और न्यायमूर्ति ए के चावला की पीठ ने मामले में केंद्र और यूआईडीएआई से छह हफ्तों के अंदर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए और मामले की अगली सुनवाई 19 नवंबर के लिए मुकर्रर कर दी।

Advertisment

अदालत इस मामले में वकील सिद्धार्थ अग्रवाल के जरिए शमनद बशीर की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। बशीर ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि आधार धारकों के निजी सूचना के प्रसार से स्पष्ट है कि सूचनात्मक निजता के अधिकार के किसी भी प्रकार के उल्लंघन के लिए सरकार जिम्मेदार है। 

याचिकाकर्ता ने कहा कि यूआईडीएआई (UIDAI) की लापरवाही से उनके संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन हुआ है। शीर्ष अदालत के निर्णय का हवाला देते हुए, याचिकाकर्ता ने कहा कि जब राज्य एक नागरिक के संवैधानिक अधिकारों का हनन होता है तो, अदालत मुआवजे का आदेश दे सकती है।

उन्होंने कहा कि उनकी याचिका सर्वोच्च न्यायालय की अन्य सुनवाई से काफी अलग है, क्योंकि वह डेटा में सेंध लगाने की वजह से क्षतिपूर्ति का दावा कर रहे हैं।

और पढ़ें- केरल बाढ़: मुख्य रेलवे ट्रैकों पर आज से रेल परिचालन शुरू, तिरुवनंतपुरम और केलीकट के बीच हवाई उड़ान भी बढ़ी

बशीर ने अदालत से कई विशेषज्ञों को मिलाकर एक स्वतंत्र समिति नियुक्त करने का भी आग्रह किया, जो डेटा उल्लंघन के दायरे और सीमा व डेटा लीक की वजह से हुए नुकसान के परिमाण की जांच करेगी।

Source : IANS

UIDAI Delhi High Court Centre Aadhaar
Advertisment