दिल्ली हाई कोर्ट ने मेट्रो रेल के कर्मचारियों को शनिवार से हड़ताल पर जाने पर रोक लगा दी है।
कोर्ट का फैसला आने के बाद डीएमआरसी स्टाफ काउंसिल के पदाधिकारियों ने भी कोर्ट के आदेश का सम्मान करने की बात कहते हुए हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया है।
कर्मचारियों ने कहा,' हम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए हड़ताल पर नहीं जाएंगे। लेकिन जब तक हमारी मांगे मान नहीं ली जाती तब तक हम बांह में काली पट्टी बांधकर अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।'
गौरतलब है कि डीएमआरसी के करीब 9000 कर्मचारियों ने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर शनिवार को हड़ताल पर जाने का फैसला लिया था।
इससे पहले यह कर्मचारी पिछले काफी समय से दिल्ली मेट्रो के अलग-अलग स्टेशनों पर बांह में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे थे।
कर्मचारियों की मांग को देखते हुए दिल्ली के परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा,' हमने डीएमआरसी को इस मुद्दे को जल्दी से सुलझाने को कहा था। हमने निर्देश दिया था कि नॉन एग्जिक्यूटिव कर्मचारियों की सभी जायज मांगों को माना जाए ताकि मेट्रो सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहें।'
और पढ़ें: दिल्ली की लाइफलाइन पर कल लगेगी ब्रेक, हड़ताल के कारण नहीं चलेगी मेट्रो
Source : News Nation Bureau