/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/29/64-delhiriot.jpg)
सिख दंगों की फाइलें खुलेंगी (Getty Images)
दिल्ली हाई कोर्ट ने 1984 में हुए सिख दंगों से जुड़े पांच मामलों में फिर से सुनवाई का फैसला किया है। यह मामले 1986 में बंद हो गए थे।
हाई कोर्ट ने इन मामलों के लिए तीन वकीलों को एमिकस क्यूरी (कोर्ट सलाहकार) नियुक्त किया है। साथ ही हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को इन मामलों के शिकायतकर्ताओं को भी खोजने और 20 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस देने का भी निर्देश दिया है।
यह सभी केस दंगों के दौरान दिल्ली कैंट और सुल्तानपुर क्षेत्र में हुए मौत से जुड़े हैं। हाई कोर्ट बेंच के मुताबिक इन मामलों में किसी प्रत्यक्षदर्शी से पूछताछ नहीं की गई। इसलिए इन पर फिर से सुनवाई की जरूरत है।
Delhi High Court reopened 5 cases relating to 1984 anti-Sikh riots closed in 1986. Court found that no eyewitnesses were examined. pic.twitter.com/ulOrCjvJZN
— ANI (@ANI_news) March 29, 2017
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने सिख दंगों से जुड़ी 190 फाइलें जमा कराने के निर्देश दिए
Source : News Nation Bureau