Advertisment

दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपना मोबाइल ऐप शुरू किया

यह ऐप मुकदमे की स्थिति, डिस्प्ले बोर्ड, सुने जाने वाले मामलों की सूची मुहैया कराएगा.

author-image
Ravindra Singh
New Update
Delhi High Court

दिल्ली हाई कोर्ट (फाइल)

Advertisment

दिल्ली उच्च न्यायालय ने वकीलों और वादियों को अपनी सेवाओं तक डिजिटल पहुंच देने के लिए बृहस्पतिवार को अपना आधिकारिक मोबाइल ऐप शुरू किया. मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल ने शाम में ‘जजेज लॉन्ज’ में इस ऐप की शुरुआत की. यह ऐप मुकदमे की स्थिति, डिस्प्ले बोर्ड, सुने जाने वाले मामलों की सूची मुहैया कराएगा. साथ में इस ऐप के जरिए उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर मौजूद अहम अन्य लिंक्स तक भी पहुंचा जा सकता है.

कार्यक्रम में अन्य न्यायाधीश भी मौजूद थे. उच्च न्यायालय की ई-फाइलिंग सॉफ्टवेयर पर पंजीकृत वकील ई-निरीक्षण और ऑनलाइन प्रवेश पास के लिए भी आवेदन कर पाएंगे. 
अतिथि उपयोगकर्ता के तौर कोई भी शख्स ऐप का इस्तेमाल कर सकता है. इसके जरिए वादी उच्च न्यायालय आने के वास्ते नया प्रवेश पास जारी करने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

वकील और वादी ऐप का इस्तेमाल करके उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय के डिस्प्ले बोर्ड भी देख पाएंगे. ऐप पर वे उच्च न्यायालय में सुने जाने वाले मामलों की सूची भी देख पाएंगे. वकील ‘एडवोकेट लॉगिन सेक्शन’ के तहत अपनी निजी केस डायरी भी रख सकते हैं और उसका संचालन कर सकते हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

High Court Launches Mobile App Delhi Hig Court
Advertisment
Advertisment
Advertisment