कार्ति चिदंबरम की जमानत याचिका की सुनवाई से दिल्ली हाई कोर्ट की जज ने खुद को अलग किया

कार्ति चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई के मामले से दिल्ली हाई कोर्ट की जज जस्टिस इंदरमीत कौर ने खुद को अलग कर लिया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
कार्ति चिदंबरम की जमानत याचिका की सुनवाई से दिल्ली हाई कोर्ट की जज ने खुद को अलग किया

कार्ति चिदंबरम और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (फाइल फोटो)

कार्ति चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई के मामले से दिल्ली हाई कोर्ट की जज जस्टिस इंदरमीत कौर ने खुद को अलग कर लिया है। आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने कार्ति को गिरफ्तार किया था।

Advertisment

जस्टिस कौर ने सुनवाई से अलग होने के कारणों को नहीं बताया है। जमानत याचिका मामले की सुनवाई को जस्टिस कौर ने दूसरे बेंच को भेजने के लिए कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश को रेफर किया गया है।

जमानत याचिका कार्यकारी चीफ जस्टिस गीता मित्तल और जस्टिस सी हरि शंकर के बेंच के सामने आया और मंगलवार को इस पर सुनवाई होनी थी।

कार्ति के मां-पिता और वरिष्ठ वकील पी चिदंबरम और नलिनी चिदंबरम कोर्ट रूम में मौजूद थे।

कार्ति चिदंबरम ने सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट में जमानत के लिये अर्जी दी थी। आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

कार्ति चिदंबरम को पिछले महीने 28 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।

उनके ऊपर 2007 में आईएएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से मंजूरी दिलाने के लिए पैसे लेने का आरोप है। उस वक्त उनके पिता पी चिदंबरम तत्कालीन यूपीए सरकार में वित्त मंत्री थे।

और पढ़ें: न्यूनतम बैलेंस पर लगने वाली पेनाल्टी में SBI ने की 75% तक की कटौती

Source : News Nation Bureau

INX Media Case karti s bail plea delhi p. chidambaram Karti Chidambaram cbi Delhi High Court
      
Advertisment