IND vs ENG: शुभमन गिल ने छोड़ा विराट कोहली को पीछे, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय क्रिकेटर
युवती ने चिम्पैंजी को कराया स्मोक, तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो
थ्री लैंग्वेज पॉलिसी को वापस लिए जाने के बाद उदय सामंत का आया बयान, मराठी भाषा को लेकर ये कहा
अब सांपों का बढ़ने वाला है आतंक, समय रहते हो जाए सचेत
महाराष्ट्र में भाषा के नाम पर तेजी से बढ़ी हिंसा, मराठी नहीं बोलने पर हो रही है जमकर पिटाई
ओडिशा स्कूली शिक्षा में देश में पांचवें स्थान पर, नवीन पटनायक ने जताई खुशी
'रामायण' में राम और लक्ष्मण को देखकर खुश हुईं उनकी रियल लाइफ पत्नियां, पोस्ट शेयर कर कही ये बात
सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत 900 रुपए से अधिक बढ़ी
रावणेश्वर ज्योतिर्लिंग जो मशहूर है 'कामना लिंग' के नाम से, जहां बाबा मंदिर के शिखर पर 'त्रिशूल' नहीं लगा है 'पंचशूल'

सोनिया और राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, नेशनल हेराल्ड मामले में हाईकोर्ट का नोटिस

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांदी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है.

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांदी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Azam khan

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी( Photo Credit : न्यूज नेशन)

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांदी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है. स्वामी ने हाईकोर्ट से निचली अदालत में पेश किए गए सबूतों के अधार पर मुकदमा चलाए जाने की इजाजत मांगी है. निचली अदालत ने नेशनल हेराल्ड मामले में स्वामी की ओर से पेश किए गए सबूतों के आधार पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी व अन्य के खिलाफ मुकदमा चलाए जाने की अनुमति देने से इंकार किया था. 

Advertisment

12 अप्रैल को अगली सुनवाई
हाईकोर्ट ने इस मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी कर उनसे जबाव मांगा है. इस मामले की अगली सुनवाई 12 अप्रैल को की जाएगी. निचली अदालत ने 11 फरवरी के कहा था कि मामले में उसकी जांच समाप्त होने के बाद वह सीआरपीसी की धारा 244 के तहत स्वामी द्वारा दायर प्रमुख साक्ष्य संबंधी आवेदन पर विचार करेगी. निचली अदालत में सीआरपीसी की धारा 244 के अंतर्गत दायर आवेदन में स्वामी ने उच्चतम न्यायालय के महासचिव (रजिस्ट्री अधिकारी), भूमि एवं विकास उप अधिकारी और आयकर विभाग के एक उपायुक्त समेत कुछ गवाहों को समन भेजने का अनुरोध किया था. 

स्वामी ने अदालत से मामले से जुड़े अधिकारियों को कुछ दस्तावेजों को साबित करने का निर्देश देने का अनुरोध भी किया था जोकि इस मामले का हिस्सा हैं. इस मामले में स्वामी ने  सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा अन्य लोगों पर नेशनल हेराल्ड के जरिए धोखाधड़ी एवं अनुचित तरीके से धन प्राप्त करने की साजिश रचने का आरोप लगाया था. मामले के सभी आरोपियों ने इन आरोपों को खारिज किया था.

Source : News Nation Bureau

राहुल गांधी rahul gandhi Sonia Gandhi Delhi High Court सोनिया गांधी National Herald Case नेशनल हेराल्ड केस
      
Advertisment