logo-image

DU: एडमिशन के मामले में हाई कोर्ट ने दिया केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और डीयू को नोटिस

दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और दिल्ली यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी किया है।

Updated on: 24 May 2017, 03:15 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और दिल्ली यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी किया है।

बता दें कि हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई गई है इस याचिका में इस बात की मांग की गई है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के दौरान दिल्ली के छात्रों को वरीयता दी जानी चाहिए।

याचिका में कहा गया है कि दूसरे राज्यों के छात्रों को दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में आसानी से एडमिशन मिल जाता है वहीं, दिल्ली के छात्र इससे वंचित रह जाते हैं।

और पढ़ें: Delhi university में शुरू हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन्स, कट ऑफ में होगा इजाफा

याचिका में यह भी कहा गया है कि एडमिशन के दौरान दिल्ली के छात्रों को बाहरी राज्यों के छात्रों की तुलना में वरीयता मिलनी चाहिए।

फिलहाल हाई कोर्ट ने नोटिस जारी कर दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार और दिल्ली यूनिवर्सिटी से जवाब तलब किया है। याचिका पर अगली सुनवाई 20 जुलाई को की जाएगी।

और पढ़ें: Delhi university में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से शुरू हुए एडमिशन