दिल्ली हाईकोर्ट से गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। हनीप्रीत ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।
हनीप्रीत के वकील ने हाईकोर्ट में दलील दी कि उन्हें जान को खतरा है। खुद हरियाणा के डीजीपी कह चुके है। उन्हें तीन हफ्ते की अग्रिम जमानत दी जाए।'
जमानत अर्जी में हनीप्रीत ने लिखा, 'हरियाणा पुलिस ने बिना तथ्यों की सही तरीके से पड़ताल किये हुए और अपने कब्जे में मौजूद वीडियोग्राफी को देखे, मेरे खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया है।'
हनीप्रीत ने कहा, 'मेरे पिता, गुरु राम रहीम ने नशे के खिलाफ आवाज उठाई है, उसे ड्रग्स माफिया से जान को खतरा है। मीडिया ने मेरे और रामरहीम के रिश्ते का गलत तरीके से दिखा कर उसकी साख को नुकसान पहुंचाया है।'
उन्होंने कहा, 'अभी का पूरा माहौल मेरे खिलाफ है। मेरी व्यक्तिगत ज़िन्दगी और स्वतंत्रता दांव पर लगी है और मुझे ये साबित करना है कि मुझे ग़लत फंसाया गया है।'
आपको बता दें कि हनीप्रीत के वकील प्रदीप आर्य ने दावा किया है कि हनीप्रीत दिल्ली में है। आर्य ने कहा, 'हनीप्रीत आज (सोमवार) दिल्ली में ही मौजूद थीं। हनीप्रीत उनके दफ्तर भी पहुंची थी और अग्रिम जमानत के कागज पर हस्ताक्षर भी किए थे।'
हनीप्रीत के दिल्ली में छिपे होने की खबर के बाद हरियाणा पुलिस ने दिल्ली और एनसीआर में कई जगहों पर छापेमारी की है। चंडीगढ़ से सटे पंचकूला की अदालत ने सोमवार को हनीप्रीत, आदित्य इंसां और पवन इंसां के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
हरियाणा पुलिस ने तीनों पर देशद्रोह, हिंसा भड़काने और अपनी दो शिष्याओं के साथ दुष्कर्म का दोषी ठहराए जाने के बाद डेरा प्रमुख की भागने में मदद के लिए षड्यंत्र रचने के आरोपों में मामला दर्ज किया है।
हरियाणा पुलिस ने तीनों के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय अलर्ट जारी किया हुआ है। हनीप्रीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद 25 अगस्त से ही फरार है।
और पढ़ें : बुर्के में दिखी हनीप्रीत? पुलिस ने ग्रेटर कैलाश में दी दबिश (Video)
HIGHLIGHTS
- दिल्ली हाईकोर्ट ने हनीप्रीत की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा
- हनीप्रीत के वकील ने हाईकोर्ट में दलील दी कि उन्हें जान को खतरा है
- दिल्ली पुलिस ने हनीप्रीत के दिल्ली में होने की सूचना पर की छापेमारी
Source : News Nation Bureau