दिल्ली हाईकोर्ट ने सिख उम्मीदवारों को NET परीक्षा मे कड़ा, कृपाण ले जान की दी अनुमति

नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) में सिख उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है। दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को सिख उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में अपने साथ कड़ा और कृपाण ले जाने की अनुमति दे दी है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
दिल्ली हाईकोर्ट ने सिख उम्मीदवारों को NET परीक्षा मे कड़ा, कृपाण ले जान की दी अनुमति

दिल्ली हाईकोर्ट ( फाइल फोटो)

नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) में सिख उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है। दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को सिख उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में अपने साथ कड़ा और कृपाण ले जाने की अनुमति दे दी है।

Advertisment

हाईकोर्ट ने कहा है कि अब नेट की परीक्षा में सिख उम्मीदवार कड़ा और कृपाण ले जा सकेंगे लेकिन उनको सुरक्षा जांच के चलते रिपोर्टिंग समय से एक घंटे पहले आने के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले नेट की परीक्षा में सिख उम्मीदवारों को कृपाण और कड़ा लेकर जाने की अनुमति नहीं थी।

सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप की पात्रता के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) 8 जुलाई, 2018 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की तरफ से नेट परीक्षा आयोजित करा रही है।

और पढ़ेंः कर्नाटक चुनाव: राहुल गांधी ने कहा- पीएम मोदी ने एक भ्रष्ट व्यक्ति को सीएम उम्मीदवार बनाया

Source : News Nation Bureau

national eligibility test News in Hindi net 2018 sikh candidates Delhi High Court NET sikh candidates carry dagger kirpan in net sikh candidates carry kara in net exam
      
Advertisment