दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में जमानत के लिए मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से झटका मिलने के बाद अब आम आदमी पार्टी दिल्ली हाई कोर्ट का रुख करेगी।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका पर चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ और जस्टिस पी. एस. नरसिम्हा की बेंच ने सुनवाई की। कोर्ट ने मामले को सुनने से इनकार करते हुए सिसोदिया को हाई कोर्ट जाने के लिए कहा था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS