दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ी, ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ गई है. जानकारी के मुताबिक उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है और बुखार भी बना हुआ है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Satyendar Jain

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ी( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. जानकारी के मुताबिक उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है और बुखार भी बना हुआ है. डॉक्टरों की मानें तो सत्येंद्र जैन का निमोनिया बढ़ गया है. वहीं फेफड़ों में हुआ इंफेक्शन भी बढ़ गया है जिससे उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. ऐसे में उन्हें साकेत के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक सत्येन्द्र जैन को प्लाज़्मा थेरेपी दी जाएगी. बता दें, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को सोमवार रात को अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते उत्तर पूर्वी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. मंगलवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन बुधवार को दोबारा टेस्ट होने पर वह पॉजिटिव पाए गए थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश - कोरोना टेस्ट की देशभर में हो एक कीमत, अस्पताल में लगें CCTV

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (satyendra jain) के कोरोना संक्रमित होने के बाद उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की जिम्‍मेदारी संभाल रहे हैं. सत्येन्द्र जैन की गैरमौजूदगी में उनके सभी विभागों का प्रभार उप मुख्यमंत्री सिसोदिया को दिया गया है. सत्येंद्र जैन अभी अस्पताल में भर्ती है. बुधवार शाम दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी दूसरी बार जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उनको तेज बुखार आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सत्येंद्र जैन का अभी तक दो बार कोरोना टेस्ट हुआ है.

यह भी पढ़ें: चीन ने अब आर्थिक मोर्चे पर दी मोदी सरकार को धमकी, उठाना पड़ेगा ज्यादा नुकसान

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत भी खराब हो चुकी है. उनके गले में खराश और बुखार आने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव निकला.

बात करें कोरोना मामलों की तों दिल्ली में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. दिन पर दिन बढ़ते मामलों से लोग बेहाल है. ऐसे में अब दिल्ली में कोरोना के मामलों ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2877 मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार के करीब यानी 49 हजार 979 पहुंच गई है. हालांकि पिछले 24 घंटों में 3884 मरीजों के ठीक होने के मामले भी सामने आए हैं जिसके बाद अब तक कुल 21 हजार 341 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं

corona delhi corona-virus Delhi Health Minister Satyendra Jain
      
Advertisment