अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ीं, अरुण जेटली मानहानि मामले में सुनवाई रहेगी जारी

मानहानि के मामले में अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की उस याचिका पर रोक लगा दी है जिसमें उन्होंने इस मामले में सुनवाई पर रोक लगाने की मांग की थी।

मानहानि के मामले में अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की उस याचिका पर रोक लगा दी है जिसमें उन्होंने इस मामले में सुनवाई पर रोक लगाने की मांग की थी।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ीं, अरुण जेटली मानहानि मामले में सुनवाई रहेगी जारी

मानहानि के मामले में अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की उस याचिका पर रोक लगा दी है जिसमें उन्होंने इस मामले में सुनवाई पर रोक लगाने की मांग की थी।

Advertisment

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा, 'इस मामले में आपराधिक कार्यवाही जारी रखना गैरकानूनी नहीं है।'

इससे साफ है कि मानहानि मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के दूसरे नेताओं के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में केस चलता रहेगा। 

25 जुलाई को हाई कोर्ट ने इस याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। केजरीवाल ने 19 मई के पटियाला कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें कोर्ट ने मामले की सुनवाई तब तक टालने से इनकार किया गया है, जब तक हाई कोर्ट 10 करोड़ के सिविल मानहानि मामले में कोई फैसला नहीं सुनाता है।

इस मामले में मुख्यमंत्री और पांच आप नेताओं के खिलाफ ये दोनों ही याचिका केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दायर की है। केजरीवाल की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि एक ही मसले पर सिविल और आपराधिक दो मामले दायर किए गए हैं और इसमें से एक मामले में सुनवाई पर रोक लगाई जा सकती है।

जेटली के वकील हरिश साल्वे और सिद्धार्थ लूथरा का तर्क था कि वर्तमान समय में शब्द तलवार से अधिक ताकतवर होते हैं। लिहाजा मुख्यमंत्री के साथ कोई अन्याय नहीं होगा, अगर दोनों मामले अलग-अलग चलते हैं।

मामले में अरविंद केजरीवाल के अलावा आप नेता कुमार विश्वास, आशुतोष, राघव चड्ढा, संजय सिंह और दीपक वाजपेयी आरोपी हैं। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दिसंबर 2015 में मुख्यमंत्री और कुछ आप नेताओं ने वित्तमंत्री अरुण जेटली के खिलाफ बयानबाजी की थी जिसके बाद वित्तमंत्री ने हाई कोर्ट में सिविल और पटियाला हाउस कोर्ट में आपराधिक मामला दायर किया था।

Source : News Nation Bureau

Defamation Case arvind kejriwal
Advertisment