मानहानि मामले में केजरीवाल को हाई कोर्ट का निर्देश, जेटली से 12 फरवरी तक पूरी करें जिरह

मानहानि मामले में दिल्ली हाइकोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निर्देश दिया है कि वो 12 फरवरी तक अरुण जेटली से क्रॉस इग्ज़ैमिनेशन खत्म कर लें।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
मानहानि मामले में केजरीवाल को हाई कोर्ट का निर्देश, जेटली से 12 फरवरी तक पूरी करें जिरह

मानहानि मामले में दिल्ली हाइकोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निर्देश दिया है कि वो 12 फरवरी तक अरुण जेटली से क्रॉस इग्ज़ैमिनेशन खत्म कर लें।

Advertisment

जॉइंट रजिस्ट्रार राकेश पंडित ने कहा कि उन्होंने इस मामले का रेकॉर्ड देखा है और पाया कि वित्तमंत्री जेटली को 8 अलग-अलग तारीखों पर बुलाया गया और उनसे क्रॉस इग्ज़ैमिनेशन के दौरान 250 से ज्यादा सवाल पूछे गए हैं।

डीडीसीए मामले में अरुण जेटली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के 5 अन्य नेताओं के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया है।

जॉइंट रजिस्ट्रार राकेश पंडित ने कहा, 'मुझे लगता है वादी से प्रतिवादी को जिरह करने का पर्याप्त मौका दिया गया है। अब वादी को यह निर्देश देना जरूरी है कि वह 12 फरवरी को अपने सबूतों को अंजाम तक पहुंचा दें।'

पंडित ने साफ कहा है कि केजरीवाल को जिरह के लिए अब आगे और कोई तारीख नहीं दी जाएगी। यह आदेश जेटली से जिरह के दौरान आया। कोर्ट के बाहर केजरीवाल के वकील अनुपम श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि वह इस आदेश के खिलाफ अपील करेंगे।

और पढ़ें: बोफोर्स मामले में CBI पहुंची SC, HC के फैसले को 12 साल बाद चुनौती

केजरीवाल के वकील अनुपम श्रीवास्तव ने मीडिया से कहा कि इस आदेश के खिलाफ वो अपील करेंगे।

जेटली 2000 से 2013 तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे हैं और उन पर केजरीवाल ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। केजरीवाल के खिलाफ जेटली ने 10 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला दर्ज किया है।

जेटली ने केजरीवाल के अलावा आप नेता राघव चड्ढा, कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह और दीपक बाजपेयी के खिलाफ भी मानहानि का केस दायर किया है।

और पढ़ें: BJP के खिलाफ TDP ने किया 'वॉर' का ऐलान, मोदी का साथ छोड़ेंगे नायडू?

Source : News Nation Bureau

DDCA High Court Arun Jaitley arvind kejriwal defamation
      
Advertisment