तमिलनाडु के किसानों का दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन जारी है। भारी सूखे और कर्ज तले दबे करीब 100 किसान कई दिनों से भूख आंदोलन कर रहे हैं। प्रदर्शन को अनोखा बनाने के लिए किसानों के पास नर खोपड़ी है और आधे तन को ढके हुए हैं।
इस बीच किसानों को दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता प्रकाश राज और विशाल का समर्थन मिला है। शुक्रवार को दोनों अभिनेता भूख आंदोलन कर रहे किसानों के साथ एकजुटता दिखायी।
प्रकाश राज ने कहा, 'इनकी बातों को कोई नहीं सुन रहा है। यहां हम समर्थन के लिए हैं। जिससे की मंत्रियों तक बात पहुंचे।'
किसानों की शिकायत है कि सरकार तमिलनाडु के खेतों को कावेरी नदी का पानी नही दे रही है। इसकी वजह से उनके खेत भयंकर सूखे की मार झेल रहे है। इस सूखे के चलते उनके परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंचने वाले हैं।
और पढ़ें: किसानों की कर्ज माफी पर आरबीआई ने कहा, क्रेडिट अनुशासन बिगड़ेगा
प्रदर्शनकारी किसान तमिलनाडु के लिए केंद्र से 40 हजार करोड़ रूपये का सूखा राहत पैकेज, ऋण माफी एवं अन्य राहत की मांग कर रहे हैं।
Source : News Nation Bureau