logo-image

दिल्लीः लालकिला इलाके में कुंए से मिला हैंडग्रेनेड, मौके पर पहुंची एनएसजी की टीम

लालकिला इलाके में कुएं की सफाई के दौरान उसमें से हैंडग्रेनेड मिला है। हैंडग्रेनेड काफी पुराना बताया जा रहा है।

Updated on: 05 May 2017, 10:21 AM

नई दिल्ली:

लालकिला इलाके में कुएं की सफाई के दौरान उसमें से हैंडग्रेनेड मिला है। हैंडग्रेनेड काफी पुराना बताया जा रहा है। घटनास्थल पर एनएसजी की बीडीएस की टीम पहुंच गई है। घटना गुरुवार शाम की है।

हैंडग्रेनेड मिलते ही एनएसजी आसपास के एरिया को भी चेक कर रही है। इससे पहले भी इस इलाके से कारतूस मिलने की घटना सामने आती रही है। घटना के बाद और भी कई कुएं में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

ऐतिहासिक चीजों को बचाने में जुटे आर्किलोजिकल सर्वे आफ इंडिया इस कुएं की सफाई कर रहा था तभी उसे ग्रेनेड मिला। अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

इसे भी पढेंः जम्मू कश्मीर में आतंकियों को पकड़ने के दूसरे दिन भी सेना का अभियान जारी, ड्रोन से रखा जा रहा है नजर

इसे भी पढेंः यूपी के एटा में भीषण सड़क दुर्घटना, 14 की मौत 24 घायल