logo-image

कृषि कानूनों को निरस्त करने का प्रस्ताव पेश करेगी दिल्ली सरकार

कृषि कानूनों को निरस्त करने का प्रस्ताव पेश करेगी दिल्ली सरकार

Updated on: 26 Nov 2021, 09:00 AM

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) सरकार शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में केंद्र के तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए एक प्रस्ताव पेश कर सकती है।

एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार, इसके साथ ही, दिल्ली सरकार विरोध प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले 700 से ज्यादा किसानों के परिवारों के लिए मुआवजे और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी की मांग करेगी।

साथ ही राज्य सरकार पिछले एक साल में प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की भी मांग करेगी।

दिल्ली सरकार इस सत्र में 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हिंसा के सिलसिले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को हटाने और गिरफ्तारी की मांग करेगी।

इस प्रस्ताव को दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय पेश करेंगे।

दिल्ली सरकार ने सोमवार को जारी बुलेटिन में कहा था कि विधानसभा का सत्र शुक्रवार को सुबह 11 बजे शुरू होगा।

विधानसभा ने विधायकों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ सभी कोरोना मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करने के लिए कहा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.