Advertisment

धुंध से निपटने के लिये केजरीवाल सरकार एंटी स्मॉग गन का इस्तेमाल करेगी

राजधानी में स्मॉग से निपटने के लिये अरविंद केजरीवाल सरकार अब एंटी स्मॉग गन का इस्तेमाल करेगी। आनंद विहार में सरकार ने इसका परीक्षण किया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
धुंध से निपटने के लिये केजरीवाल सरकार एंटी स्मॉग गन का इस्तेमाल करेगी

एंटी स्मॉग गन

Advertisment

राजधानी में स्मॉग से निपटने के लिये अरविंद केजरीवाल सरकार अब एंटी स्मॉग गन का इस्तेमाल करेगी। आनंद विहार में सरकार ने इसका परीक्षण किया है।

एंटी स्मॉग गन हवा में पानी की महीन बौछार करता है और स्मॉग पैदा करने वाले कणों को भिगोकर भारी बना देता है और भारी होने के कारण ये कम जमीन पर गिर जाते हैं।

इस को पानी के टैंक से जोड़ा जाता है और ये एक ट्रक पर होता है। हवा में 50 मीटर तक पानी के महीन कणों को भेज सकता है।

इसकी टेस्टिंग दिल्ली सचिवालय में की गई उस समय दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन मौजूद थे।

दिल्ली के आसपास के राज्यों में किसानों के पराली के जलाने और उद्योगों से निकलने वाले धुंए और प्रदूषण के कारण राजधानी में हवा काफी प्रदूषित हो जाया करती है।

और पढें: पीएम ने इंदिरा के दौर से की तुलना,कहा- हम 19 राज्यों में सत्ता में

Source : News Nation Bureau

Smog Delhi govt Anti-Smog Gun anand vihar
Advertisment
Advertisment
Advertisment