logo-image

दिल्ली: अब वैक्यूम क्लीनर से होगी सड़कों की सफाई

दिल्ली की सड़कों को साफ करने के लिए अब वैक्यूम क्लीनर मशीनों का सहारा लिया जाएगा।

Updated on: 06 Nov 2016, 09:11 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली की हवा में लगातार बढ़ रहे धूल और प्रदूषण को रोकने के लिए राज्य सरकार नए-नए तरीके अपना रही है। दिल्ली की सड़कों को साफ करने के लिए अब वैक्यूम क्लीनर मशीनों का सहारा लिया जाएगा। शहर में बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए संबंधित विभागों ने एक बैठक की। बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि धूल के कणों को नीचे लाने के लिए तत्काल आधार पर 15 से 20 वैक्युम क्लीनर की खरीदे जाएंगे। 

पिछले हफ्ते ही डिप्टी सीएम सिसोदिया ने पीडब्ल्यूडी से दोबारा दो हफ्तों में 1250 किमी. की सफाई करने का आदेश दिया था। जिसे मॉनसून को देखते हुए रोका गया था।

इसके साथ ही धूल से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार ने ज्यादा ट्रैफिक वाले क्षेत्र मुबारका चौक और आनंद विहार जैसे पांच चौराहों पर फौंवारे लगाने का प्लान बनाया है।
सरकार जेट प्रेशर पंप के इस्तेमाल से फुटपाथ, रोड के गड्ढों की सफाई कराने पर भी विचार कर रही है।