logo-image

Omicron: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में Night Curfew का ऐलान

दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार ने भी रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू (Night Curfew) लगा दिया है.

Updated on: 26 Dec 2021, 11:40 PM

दिल्ली :

ओमिक्रॉन (Omicron) तेजी से देश में फैलता नजर आ रहा है, जिसके चलते केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारों की भी चिंता बढ़ गई है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने तो मानों लोगों के जेहन में दहशत पैदा कर दी हो. जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू (Delhi Night Curfew) की घोषणा कर दी है.  सरकार के अनुसार सोमवार से दिल्ली में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा. वहीं राजधानी में भी कोरोना के मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे थे. अगर  दिल्ली में कोरोना मामले की बात की जाए तो 24 घंटे में  290 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि 10 जून के बाद दर्ज किए गए सबसे ज्यादा केस हैं. 

यह भी जानें -  सावधान: वाहन चलाते समय हुई यह चूक तो कट जाएगा 10 हजार का चालान, जान लें नियम

बता दें, दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश में भी प्रदेश सरकार ने रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू  (  Night Curfew) लगा दिया है. साथ ही प्रदेश सरकार ने कोविड से संधित प्रोटोकॉल के साथ कई जरुरी पाबंदिय भी लगायी हैं. हरियाणा सरकार की तरह उत्तर प्रदेश में भी दो सौ से अधिक लोगों के इकठ्ठा होने पर पाबंदी है. वहीं सरकार ने जागरुकता फैलाने के लिए कई अभियान चलाया जा रहा है. जबकि बाज़ारों में एक विशेष अभियान के तहत "मास्क नहीं तो सामान नहीं" चलाया जा रहा है