दिल्ली सरकार ने कोरोना पॉजिटिव या संदिग्ध व्यक्ति की मौत पर जारी किए नए दिशा निर्देश

शव प्रबंधन को लेकर दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक आपको इन बातों पर ध्यान देना होगा कि अगर कोरोना पॉजिटिव/ संदिग्ध व्यक्ति की मृत्यु अगर अस्पताल में होती है या उसको brought dead लाया जाता है तो अस्पताल 2 घंटे के भीतर शव को मुर्दाघर में भेजेगा.

शव प्रबंधन को लेकर दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक आपको इन बातों पर ध्यान देना होगा कि अगर कोरोना पॉजिटिव/ संदिग्ध व्यक्ति की मृत्यु अगर अस्पताल में होती है या उसको brought dead लाया जाता है तो अस्पताल 2 घंटे के भीतर शव को मुर्दाघर में भेजेगा.

author-image
Ravindra Singh
New Update
Arvind Kejriwal

अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : फाइल)

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव / संदिग्ध मरीजों के शव प्रबंधन के लिए नए निर्देश जारी किए हैं. ताज़ा आदेश के मुताबिक शव प्रबंधन के लिए दिए गए प्रोटोकॉल का पालन न करने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. शव प्रबंधन को लेकर दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक आपको इन बातों पर ध्यान देना होगा कि अगर कोरोना पॉजिटिव/ संदिग्ध व्यक्ति की मृत्यु अगर अस्पताल में होती है या उसको brought dead लाया जाता है तो अस्पताल 2 घंटे के भीतर शव को मुर्दाघर में भेजेगा. आइए आपको बताते हैं दिल्ली सरकार की नई गाइड लाइंस के बारे में.

Advertisment

अगर मृत व्यक्ति का परिवार मुर्दाघर से स्वयं 12 घंटे में संपर्क करते हैं तो अस्पताल परिवार वालों और नगर निगम से बात करके अगले 24 घंटे में दाह संस्कार/दफन करवाये. अगर व्यक्ति की मौत के 12 घंटे के भीतर उसके परिवार वाले मुर्दाघर से संपर्क नहीं करते तो उसके परिवार वालों को इलाके के SHO के जरिए सूचना भेजी जाए और नगर निगम से बात कर परिवार को सूचित किया जाए कि दाह संस्कार/दफनाने की प्रक्रिया कब और कहां हो रही है... जिससे उसके परिवार वाले खुद वहां मौजूद रह सकें... इलाके के थाने के SHO ये सुनिश्चित करेंगे कि अस्पताल से जैसे ही उनको संदेश मिले उसके 12 घंटे के भीतर वह परिवार को सूचित कर दें

  • अस्पताल दाह संस्कार का दिन समय और जगह इस तरह से तय करें कि परिवार वालों को कम से कम 24 घंटे मिल जाएं
  • अगर कोरोना पॉजिटिव/ संदिग्ध का अज्ञात या लावारिस शव मिलता है तो दिल्ली पुलिस 72 घंटे के भीतर सभी कानूनी कार्रवाई पूरी करें और फिर अगले 24 घंटे के अंदर प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कर दें.
  • अगर कोरोना पॉजिटिव/ संदिग्ध का पता दिल्ली से बाहर का है तो मेडिकल डायरेक्टर उस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के रेजिडेंट कमिश्नर को सूचित करें और 48 घंटे के भीतर जवाब देने को कहें अगर कोई जवाब नहीं आता तो अस्पताल अगले 24 घंटे के भीतर शव का दाह संस्कार कर दे
  • अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव/ संदिग्ध व्यक्ति की मौत के बाद या अस्पताल में मृत लाए जाने के बाद उसके शव के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर/ डायरेक्टर की होगी. नगर निगम अंतिम संस्कार के इंतजाम करेगा
  • मुर्दाघर के इंचार्ज संबंधित अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर या डायरेक्टर को कोरोना पॉजिटिव/ संदिग्ध के शवों दाह संस्कार/निस्तारण की रिपोर्ट देंगे
  • सभी DM और ज़िले के DCP जिनके कार्यक्षेत्र में संबंधित हॉस्पिटल/ शवगृह आते हैं, ये सुनिश्चित करेंगे कि इन तमाम निर्देशों/ प्रोटोकॉल का पालन संबंधित लोगों द्वारा किया जाए. किसी भी अधिकारी की गलती पाए जाने पर उस इलाके DM संबंधित व्यक्ति के खिलाफ डिसास्टर मैनेजमेंट एक्ट और अन्य संबंधित कानूनी धाराओ के तहत कार्रवाई करेंगे.

Source : Mohit Bakshi

delhi cm arvind kejriwal Delhi government Corona Positive Death Protocol for Corona Death New Guidelines for COVID-19 Death
      
Advertisment